नई दिल्ली (एजेंसी)। रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे देशभर में कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को देखते हुए कई नियमों को बनाया गया है। इसके अलावा समय समय पर भारतीय रेलवे द्वारा कई नियमों में बदलाव किया जाता रहता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे बच्चों के सफर को लेकर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव से जो यात्री अपने बच्चों के साथ सफर करते हैं। उनको काफी फायदा होने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के साथ ट्रेनों में सफर करते हैं। इस स्थिति में आपको भारतीय रेलवे द्वारा बदलने जा रहे इस नियम के बारे में पता होना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ट्रायल के तौर पर बेबी बर्थ की सुविधा को भारतीय ट्रेनों में शुरू किया गया था। इसी को लेकर भारतीय रेलवे ने अब बेबी बर्थ की सीट को नई डिजाइनिंग में पेश किया है। बेबी बर्थ की यह नई डिजाइनिंग पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक है। ऐसे में भारतीय रेलवे बेबी बर्थ को लेकर दूसरा ट्रायल भी शुरू करने वाला है।
ट्रायल को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद सभी भारतीय ट्रेनों में बेबी बर्थ की सीटों को लगाया जाएगा। अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को बर्थ पर कम जगह होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सफर के दौरान मां और बच्चे को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे बेबी बर्थ की सुविधा भारतीय ट्रेनों में शामिल करने जा रहा है।





