कोरबा Korba. कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाली यह घटना बुधवार की सुबह करीब पांच बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंसपेक्टर मनोज कुमार तिर्की जगदलपुर में में कार्यरत थे। वे अंबिकापुर से जगदलपुर जाने के लिए घर से निकले। इस बीच कोरबा के मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से कार भिड़ गई। कार में मनोज तिर्की के साथ उसकी पत्नी व दो बच्चे सवार थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मोरगा चोकी से पुलिस की टीम पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फ़ॉरेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें। उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।





