जगदलपुर Jagdalpur. बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में मेकाज के डॉक्टरों द्वारा यहां के प्रशिक्षु डीएसपी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार आधीरात की बताई जा रही है। मेकाज के डॉक्टरों ने प्रशिक्षु डीएसपी के साथ ही उसके चालक के साथ भी मारपीट की है। इस मामले मे प्रशिक्षु डीएसपी की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किय है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को यहां के प्रशिक्षु डीएसपी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग में निकले थे। आधीरात लगभग 1 बजे टीम ने मरेंगा चौक के पास एक युवक व युवती को देखा। डीएसपी ने पहुंचकर उनसे पूछताछ की तो वे भड़क गए। पता चला कि दोनों मेकॉज के डॉक्टर हैं। दोनों ने अपने साथी डॉक्टरों को सूचना दे दी। मौके पर अन्य डॉक्टर भी पहुंच गए और पुलिस से विवाद करने लगे। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी से मारपीट किए जाने की बात भी सामने आई है। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




