भिलाई Bhilai. नगर पालिक निगम में इंजीनियर्स की पदोन्नती का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को निगम में महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में हुई महापौर परिषद की बैठक में इंजीनियर्स के पदोन्नति के सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैं। बैठक में कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता पद, सहायक अभियंता से कार्यपालन अभियंता पद, उप अभियंता से सहायक अभियंता पद, उप अभियंता से सहायक नगर निवेशक पद पर पदोन्नति से संबंधित सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
इसके अलावा बैठक में प्रोग्रामर को समयमान वेतनमान दिए जाने के विषय पर भी मुहर लग गई। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में 500 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति महापौर परिषद ने दे दी है। नेहरू नगर पुल से सेक्टर 10 चौक तक रोड के किनारे दोनों तरफ फुटपाथ निर्माण का काम भी होगा। मदर टेरेसा नगर जोन क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 31 वार्ड क्रमांक 34 में डामरीकरण कार्य की मंजूरी महापौर परिषद ने दी है।
इसके साथ ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वच्छता से संबंधित रहा जिसे आज महापौर परिषद ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। भिलाई निगम के द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में सफाई पर होने वाले खर्चे का वार्षिक आंकलन किया गया है, अगर बीएसपी द्वारा सफाई पर होने वाली राशि को निगम को दिया जाता है तो भिलाई निगम टाउनशिप क्षेत्र में सफाई व्यवस्था लेने को तैयार है तथा टाउनशिप क्षेत्र में आने वाले वार्डों में नाली, सड़क, बाजार एवं तिपहिए पहिए रिक्शे-ई-रिक्शा से आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य तथा अन्य कार्य करेगा। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, मन्नान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गवई, लाल चंद वर्मा, रीता सिंह गेरा, नेहा साहू, मीरा बंजारे एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
