रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आईपीएल सट्टा का भांडाफोड़ हुआ है। यहां पर बाल दर बॉल सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पुलिस ने रेड कर 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। यहां के चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर आईपीएल सट्टा चल रहा था। सटोरियों से पूछताछ कर पुलिस सट्टा रैकेट के मुखिया खाईवाल खरसिया निवासी अमन नथानी को धर दबोचा गया । चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम 13650, मोबाइल पर मिले 87200 तथा क्रिकेट सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप, टीवी, मोबाइल, जिओ वाईफाई, एटीएम, आधार कार्ड, सट्टा हिसाब किताब व दो लग्जरी गाड़ी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।
बता दें आईपीएल शुरू होने के बाद सटोरियों की सक्रियता बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिले के एसपी सदानंद कुमार ने थाना व चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी कड़ी में शनिवार की शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रा पैराडाइज अपार्टमेंट के छठे माले पर कुछ लोग इकट्ठे होकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच- मुंबई इंडियन vs पंजाब किंग्स के मैच में टॉस से लेकर, हर सैशन, प्रति बॉल, ओवर, हर विकेट और हर चौके छक्के पर रुपयों के दांव लगाने वालों से मोबाइल पर दांव नोट किया जा रहा है ।
थाना प्रभारी ने टीम गठित कर पूरी तैयारी के साथ अपार्टमेंट की घेराबंदी कर रेड की। जहां 8 सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा लेते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि खाईवाल राम लालवानी और अमन नथानी सट्टे से जुड़े हुए हैं । इन्ही के द्वारा चंद्रा अपार्टमेंट में सट्टा खिलाने की व्यवस्था कर सट्टा खिलाया जा रहा था । पुलिस की एक टीम ने आज आरोपी अमन नथानी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ कर पूरा ब्यौरा लिया गया । खाईवालों से सट्टा के मुनाफे से खरीदी गई एक किया कार और एक टाटा पंच कार बरामद कर जब्त किया गया है। पकड़े गए सटोरियों में नवरतन साहु, खेम सागर सारथी, आनंद शर्मा, कमल जांगडे, विकास अमलेश, भोला राम निषाद व विशाल कुमार सोनी शामिल हैं।