Bhilai. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। हालात यह हैं कि सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट भी काफी बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में 1517 सैंपलों की जांच में 209 लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 पहुंच गई है। जबकि पॉजिटिविटी दर 13.78 फीसदी हो गई है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व राजनांदगांव में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं बलौदाबाजार जिले में एक मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। शेष जिलों में कोई कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, सूरजपुर में 19, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 12, रायपुर में 11,कोंडागांव में 11, राजनांदगांव में 9, सरगुजा में 9, कबीरधाम में 7, कांकेर में 4, जशपुर में 4 धमतरी, बलौदा बाजार, कोरबा, दंतेवाड़ा व बालोद में 2-2 तथा बेमेतरा,मुंगेली व बलरामपुर में 1-1 संक्रमित मिला है।