नारायणपुर। नारायणपुर में युवाओं को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए प्रशासन की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए ‘परीयना’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत युवक- युवतियों को शारीरिक अभ्यास और लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योजना में 100 युवक-युवतियों का चयन किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से कई घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ से आते हैं। प्रशासन की ओर से मंगलवार को पहले बैच के प्रशिक्षणार्थियों को किट वितरित की गई।

चयनति युवाओं को 12 जनवरी से तीन माह का शारीरिक और लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र में 41 युवक और 59 युवतियां शामिल हैं। प्रशिक्षण के बाद युवक-युवतियों को प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री टी-शर्ट, लोवर, जूता, स्टेशनरी सामान, बर्तन आदि का वितरण किया गया है। ‘परीयनाÓ प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 11 अप्रैल तक आयोजित होना है। इसमें शारीरिक अभ्यास का प्रशिक्षण बालक हाई स्कूल ग्राउंड और लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण सनातन भवन में आयोजित किया जा रहा है। दूसरा बैच का 12 अप्रैल 2023 से 11 जुलाई तक प्रस्तावित है।
