भिलाई। सेंट थामस स्कूल के पास बीती रात आपसी विवाद के बाद युवक पर कटर से जानलेवा हमला कर बदमाश फरार हो गया। डायल 112 को इसकी सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भिलाई नगर की पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के चंद घटों में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को भिलाई नगर थाना क्षेत्र के तहत सेंट थामस स्कूल के पास आपसी विवाद मे एक युवक ने दूसरे युवक पर कटर से हमला कर दिया। जिसकी सूचना पर तुरंत भिलाई नगर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर डायल 112 के माध्यम से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी हरीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई करण सोनकर, आरक्षक रोहन दुबे, लिनेश वर्मा, तोषण चन्द्राकर की भुमिका महत्वपूर्ण रही।