भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो डालकर वायरल करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव लगातार ऐसे युवकों पर कड़ाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया में बंदूक के साथ दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की थी। इस आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इनमें से एक युवक पर छेड़छाड़ का अपराध भी दर्ज है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव जल्द ही इसका खुलासा करने वाले हैं।
Breaking News : सोशल मीडिया में बंदूक के साथ फोटो डालकर दिखाई दबंगई, पुलिस गिरफ्त में आए दो बदमाश




