भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने वालों पर खासी मेहरबान है। शुक्रवार को दुर्ग पुलिस ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने हथियारों के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। खासबात यह है कि इनमें से एक तमंचे वाली लड़की भी शामिल है जिसने देशी कट्टे के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड किया था। वहीं एक शख्स ऐसा था जिसने अपने नाबालिग बच्चे से फायरिंग कराई। इसके अलावा एक युवक हुक्के का कश लेता हुआ और दूसरा धारदार चाकू से एक्शन करता हुआ पोज अपलोड़ किया था। इन सभी को आज दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मीडिया के सामने पेश किया और इनकी क्लास ली।

सबसे पहले आपको बतातें है तमंचे वाली लड़की के बारे में। एसपी पल्लव की क्लास में लड़की ने जो बताया वह भी कम शॉकिंग नहीं है। लड़की का कहना है कि उसने सिर्फ फोटो खिंचवाई थी। लड़की का कहना था कि यह देशी कट्टा उसके मित्र का है जो रायपुर में रहता है। वह रायपुर अपने दोस्त से मिलने गई थी तो उसने देशी कट्टा देखा तो उसके साथ फोटो खिंचवा ली। लड़की ने यह भी बताया कि वह इंस्टा के लिए रील बनाती है।


दूसरे मामले में तीन दोस्त हैं जिसमें से एक ने चाकू से जीभ को काटने का पोज देते हुए सोशल मीडिया में फोटो डाली और दूसरे ने हुक्का पीते हुए खुद को प्रेजेंट किया। इन युवकों की कहानी भी अलग है। चाकू से जीभ काटने वाले युवक का नाम सन्नी है और वह सुपेला में सब्जी बेचने का काम करता है। उसने बाबा धाम से चाकू खरीदा और दोस्तों के साथ पार्टी में केक काटने के लिए इस्तेमाल करता था। इसी तरह हुक्काबाज युवक ने 1500 रुपए हुक्का खरीदा था और दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में हुक्का लेकर पहुंचता था। इन दोनों के साथ बर्थ डे बॉय भी पकड़ में आया जिसकी बर्थडे में हुक्का बाजी हुई थी।


नए साल में लाइसेंसी पिस्तौल से की थी फायरिंग
एक मामले में शख्स ने अपने नए साल के दिन अपने नाबालिग बेटे से फायरिंग कराता दिखा। एसपी पल्लव ने जब इनकी क्लास ली तो बोलती बंद हो गई। जिस दिलेरी से अपने बच्चे के हाथ में पिस्तोल थमाकर फायरिंग कराई वह दिलेरी पुलिस के सामने फीकी पड़ गई। खास बात यह है कि शख्स ने लाइसेंसी पिस्तौल ले रखी थी। एसपी पल्लव ने जब फायरिंग का कारण पूछा तो खुशी में हवाई फायर करने की बात कहने लगा। साथ वह यह भी कह रहा था कि गलती हो गई गलती से गोली चल गई। यहां पर भी एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में आरोपियों को जमकर लताड़ा।