बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार एक हादसे में 10 माह के मासूम की मौत हो गई। दरअसल एक शादी समारोह से परिवार लौट रहा था। रास्ते में ट्रक ने इनकी स्कूटर को ठोकर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं इनके 10 साल के बेटे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा के विकास नगर निवासी चंदू वर्मा अपने रिश्तेदार की शादी में नयापारा गया हुआ था। साथ में अपनी पत्नी ज्योति व 10 माह के बेटे वंश वर्मा भी थे। उनके साथ एक रिश्तेदार मालिक राम वर्मा भी था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद चारों स्कूटी पर सवार होकर विकासनगर लौट रहे थे। इस दौरान अचानकपुर में पेट्रोल पंप के पास उनकी स्कूटी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चंदू व उसकी पत्नी ज्योति को काफी चोट आई। वहीं मालिक राम वर्मा भी घायल हुए हैं। दुखद पहलू यह रहा कि हादसे में 10 माह के वंश की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को मरच्यूरी भेजा। वहीं घायल पति पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




