दुर्ग। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग भिलाई में पिछले कुछ दिनों में नशे की गोलियां बेचने वाले लगातार पकड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस ने धमधा नाका के पास नशे की गोलियां बेचते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अरोपी के पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा नाका के पास एक युवक नशे की गोलियां बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम कैलाश नगर निवासी सुशांत है। आरोपी के पास से कुल 12 डिब्बे नशे की गोलियां बरामद की गई। नशे की गोलियां बरामद कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।




