भिलाई। इंस्टा में दोस्त के बर्थडे पर देशी कट्टे से फायरिंग का रौब दिखाते युवक ने इंस्टा में वीडियो अपलोड़ किया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इसकी क्लिप एसपी डॉ अभिषेक पल्लव तक पहुंची। एसपी पल्लव के पर्सनल वाट्सएप नंबर पर किसी ने इंस्टाग्राम क्लिप को भेजकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किया है।
बता दें दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने आम लोगों से अपील की थी कि कहीं भी कोई स्टंट कर रहा हो और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड करता है तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें। इसी कड़ी में एसपी पल्लव के पर्सनल वाट्सएप नंबर पर इंस्टाग्राम में अपलोड वीडियो का क्लिप भेजकर शिकायत की गई। वीडियो में दो युवकों के चेहरे दिख रहे हैं और एक युवक देशी कट्टा किसी फिल्मी स्टाइल में लोड़ कर रहा है। यहीं नहीं देशी कट्टा लेकर सड़क पर पहुंचता है और हवा में फायरिंग करता है। इसके बाद अपने दोस्त के साथ कंधे पर देशी कट्टे के साथ हाथ रख फोटो भी खिंचवाता है।
इस वीडियो को देखने के बाद एसपी पल्लव ने तत्काल एक्शन लिया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर उनके पास से एक देशी कट्टा, एक तलवार व चाकू भी बरामद किया है। फायरिंग की यह घटना सिविक सेंटर की बताई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने आम नागरिकों की जागरुकता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उनके पर्सनल व्हाट्सअप पर वीडियो भेजने वाले सभी संवेदनशील नागरिकों का धन्यवाद ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।