नईदिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन खेड़ा छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर में होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट में बैठे थे। तभी उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारा गया। पवन खेड़ा पर हुई कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई असम पुलिस की अपील पर की गई है।
बता दें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी. इसे लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। असम के दीमा हसाओ के हाफलोंग में भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले में असम पुलिस उनकी रिमांड लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई है। असम पुलिस की अपील के बाद ही दिल्ली पुलिस ने पवन खेड़ा को हिरासत में लिया है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने किया ट्वीट
कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे। उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। पुलिस ने हमें बताया कि असम पुलिस ने FIR दर्ज की है। लेकिन पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई लिखित गिरफ्तारी आर्डर नहीं है। ये तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। बता दें कांग्रेस का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से अधिवेशन शुरू होने जा रहा है।