रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र में नाबालिक पर गंडासे से वार कर सड़क पर बाल पकड़कर घसीटने वाले आरोपी के खिलाफ मोहल्ले वालों को गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार रात को बड़ी संख्या में मोहल्ले वालों ने गुढियारी थाने का घेराव किया। मोहल्ले वालों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान मोहल्ले के लोग काफी आक्रोशित दिखे। थाना स्टाफ व प्रभारी अलेक्जेंडर किरो की समझाइश के बाद सभी वापस लौटे।
बता दें दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ। यह राजधानी रायपुर गुढियारी थाना क्षेत्र का था। वीडियो में एक शख्स एक लड़की के बाल पकड़कर खींचता हुआ ले जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम ओमकार तिवारी है और वह मशाला दुकान का संचालक है। दरअसल 16 साल की नाबालिग उसके दुकान में काम करती थी। एक माह काम करने के बाद उसने छोड़ दिया। लेकिन ओमकार तिवारी नाबालिक को अपनी पत्नी बनाना चाहता था।
नाबालिग की मां ने इसके लिए मना किया तो उसने खौफनाक कदम उठाया। शनिवार को वह नाबालिग के घर पहुंचा और उस पर गंडासे से वार कर दिया। जान बचाकर नाबालिग भागी तो वह भी पीछे से गया और उसके बाल पकड़कर खींचता हुआ लेकर गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद गुढियारी थाना प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।
मोहल्ले के लोगों ने की फांसी देने की मांग
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब इस क्रूरता के बारे में मोहल्ले के लोगों को पता चला तो वे काफी आक्रोशित हो गए। सोमवार की रात को मोहल्ले वाले पैदल रैली करते हुए गुढियारी थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। लोगों की मांग है कि आरोपी ओमकार तिवारी ने जो कृत्य किया है वह काफी क्रूरता पूर्ण है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। लोगों का आक्रोश देखने के बाद गुढियारी पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को समझाइश देकर लौटाया।