भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में रविवार को एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह जमीन पर लेट गया। मौके पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने उसे मेन मेडिकल पोस्ट पहुचंाया जहां से उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी थी और इस बीच उसकी मौत हो गई। मजदूर के शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मरच्यूरी में रखवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट-एमआरडी में काम करने वाले 45 वर्षीय भवानी तिवारी रविवार को नाइट शिफ्ट काम करने पहुंचा था। काम के दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं जमीन पर लेट गया। इसके बाद मेन मेडिकल पोस्ट को सूचना दी गई जहां से एंबुलेंस भेजा गया। मेन मेडिकल पोस्ट में मजदूर की जांच कर उसे सेक्टर-9 मेन हॉस्पिटल रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मजदूर को हार्ट अटैक आया था जिससे उसकी मौत हुई है।
Bhilai news : भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत, अचानक हो गया था बेहोश




