दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ का जवान एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था । जवान बारसूर स्थित 195 हेड क्वाटर में पदस्थ था। घटना शनिवार रात की है। रात करीब 10 बजे जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का जवान का नाम गुनीद दास असम का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार बारसूर में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। एक दिन पहले की जवान छुट्टी से लौटा था और इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लिया। जब उसने खुद को गोली मारी तो साथी जवान मौके पहुंचे। तब उसकी सांस चल रही थी। उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।




