भिलाई। सुपेला क्षेत्र की एक नाबालिग का अपहरण के बाद रेप का मामला सामने आया है। यूपी के रहने वाले आरोपी युवक भिलाई में काम कर रहा था। इस दौरान नाबालिग को झांसे में लिया और अपने साथ यूपी भगाकर ले गया। इधर परिजनों की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। लंबी तलाश के बाद आखिरकार पुलिस को आरोपी का सुराग मिला और यूपी से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग पीड़िता को भी छुड़ाकर लाया गया।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व सुपेला क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता को अज्ञात आरोपी द्वारा भगा ले गया था। पीड़िता के पिता द्वारा थाना सुपेला उपस्थित आकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान मुखबिर से पता चला कि अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़िता को उत्तर प्रदेश में कही रखा गया है। इसकी जानकारी होते ही सुपेला पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल उत्तर प्रदेश रवाना किया। सुपेला पुलिस लगातार 18 घण्टे सफर कर पीड़िता को जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद किया।
वहीं आरोपी को भी घेराबंदी कर जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया। पीड़िता से विधिवत पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी जाहिद अली ने शादी का प्रलोभन दिया था। यूपी में उसके साथ जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी जाहिद अली के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) व 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, प्रआर पंकज चौबे, आरक्षक विकास तिवारी व महिला आरक्षक दीप्ति चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।





