रायगढ़। गुम मोबाइल की रिकवरी में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने बीते कुछ माह में गुम हुए 215 मोबाइल बरामद किए हैं। लगभग 30 लाख रुपए की कीमत के इन मोबाइल फोन को एसपी सदानंद गौड ने उनके मालिकों को सौंपा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
बता दें रायगढ़ की साइबर सेल द्वारा अब तक रिकॉर्ड 1,350 विभिन्न मॉडल के मोबाइल सेट रिकवर कर वितरण किया जा चुका है जो प्रदेश के अन्य जिलो की कार्रवाई से अपेक्षा काफी अधिक है । अब तक रिकवर किए गए मोबाइल की कीमत करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की है। रायगढ़ साइबर सेल ने 3 माह के अंतराल में प्रदेश के कई जिलों सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से रिकवर किया गया है । रिकवर किए गए मोबाइल में कई मोबाइल चोरी के मामले में दर्ज हैं, साइबर सेल संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त बरामद मोबाइल के संबंध में थाना चौकी प्रभारियों से जानकारी साझा किया गया है।
शुक्रवार को एसपी सदानंद कुमार द्वारा गुम मोबाइल को उनके वास्तविक स्वामी को वापस कर उन्हें समझाइश दी गई। रिकवर किए गए मोबाइल में कई लोअर मिडिल क्लास के व्यक्ति हैं जिनका 12 से 15 हजार मोबाइल गुम हो जाना काफी परेशानी भरा था । मोबाइल मिलने पर वे काफी खुश दिखे जिन्हें उनके गुम हुए मोबाइल मिलने की आस नहीं थी। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा कहा गया है कि गुम हुआ मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति को मिलता है तो उसका गलत उपयोग ना करें, उसे नजदीकी थाने, साइबर सेल में जमा करें। ऐसा ना करना गैरकानूनी है, कानूनी धाराओं के तहत संबंधित पर कार्रवाई की जा सकती है। बड़ी संख्या में मोबाइल रिकवर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने साइबर सेल की टीम को बधाई देकर उचित इनाम दिए जाने की घोषणा की।

मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की। खुश होकर रायगढ़ पुलिस और साइबर सेल टीम आभार जताया। रिकवर करने में साइबर सेल के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा, प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृज लाल गुर्जर, दुर्गेश सिंह, प्रदीप गहलोत, महिला प्रधान आरक्षक रेणु सिंह मंडावी, महिला आरक्षक मेनका चौहान, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र मराठा, विकास प्रधान, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा, राजेश खांडे, पुष्पेंद्र जटवार, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, साविल चंद्रा, नंद कुमार पैकरा की सराहनीय भूमिका रही है।




