स्पोर्स्ट्स डेस्क। आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग ऐसी गड़बड़ी की कि उसे अब माफी मांगनी पड़ रही है। यह सारी गड़बड़ी बुधवचार को उस समय सामने आई जब कुछ देर के लिए आईसीसी की वेबसाइट पर टीम इंडिया को नंबर-1 दिखाया गया। कुछ घंटों बाद आईसीसी ने एक और अपडेट की हुई सूची जारी की, जिसमें टीम इंडिया फिर से दूसरे नंबर पर खिसक गई। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी है।

गुरुवार को आईसीसी ने अपनी गलती स्वीकार की और एक बयान जारी कर कहा कि आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद के ताजा अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है।
आइसीसी ने बयान में यह भी कहा है कि ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा, जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं, जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है। भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है। ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है, जो 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

ऐसे हुई थी गलती
बुधवार को आईसीसी की वेबसाइट पर जब रैंकिंग अपडेट हुई तो टीम इंडिया 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर आ गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पोजिशन पर आ गई था। शाम आते-आते यह स्थिति अचानक से बदल गई। ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में विश्व नंबर 1 बन गया, वहीं भारत 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर स्लिप कर गया। आईसीसी की वेबसाइट पर पहली बार यह गलती नहीं हुई है, पिछले महीने भी टीम इंडिया को नंबर-1 दिखा दिया गया था।
दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया बन सकती है नंबर वन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो वह टेस्ट में नंबर-1 पर आ सकती है। ऐसी स्थिति में भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 प्वाइंट्स हो जाएंगे। भारत इससे पहले कई मौकों पर नंबर-1 रह चुका है। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया नंबर-1 बनी थी।




