सुल्तानपुर। गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का लोको पायलट घायल हो गया है वहीं कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ है। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ और कई ट्रेनों को शेड्यूल बदलना पड़ा। हादसे के बाद रेलवे के अफसरों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरूवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियां आमने सामने टकरा गई। हादसे में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का लोको पायलट घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ और वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। लखनऊ के डीआरएम कई अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। डीआरएम ने तकनीकी टीम को तत्काल काम पर लगा दिया ताकि जल्द से जल्द रूट को क्लीयर किया जा सके। हादसे के कारण इस रूट की 24 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेने प्रभावित हुई। कुछ को रद्द किया गया तो कुछ को रूट बदलकर रवाना किया गया। फिलहाल अफसरों ने घटना की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं।





