भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर इंद्रप्रस्थ होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। स्कूटी सवार रायपुर का रहने वाला था और वह अपने घर जा रहा है। इस दौरान रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। कुम्हारी पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:45 बजे एनएच पर इंद्रप्रस्थ होटल के सामने स्कूटी क्रमांक CG04 HU 7769 को ट्रक क्रमांक CG04 MS 7963 के चालक ने ठोकर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक की पहचान रायपुर कोटा निवासी उमेश बंजारे के रूप में हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। कुम्हारी पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक चालक नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
