बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नौकरी की तलाश कर रही युवती से 98 हजार 500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवती ने नौकरी डॉट कॉम में अपना रिज्यूम अपलोड़ किया था। इसके बाद अनजान कॉलर ने खुद को नौकरी डॉट कॉम का एग्जिक्यूटिव बताते हुए युवती को झांसे में लिया और अलग-अलग बहाने से 98 हजार 500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सरंकडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगला गंगा नगर निवासी मेघा दुबे (21) ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 11 फरवरी 2023 को नौकरी डॉट काम में अपना रिज्यूम अपलोड किया था। 12 फरवरी 2023 को युवती खमतराई गई थी उसी समय उसके मोबाइल नंबर 8305863163 पर मोबाइल नंबर 8447963821 से कॉल आया। सामने से कॉलर ने कहा कि वह नौकरी डाट काम से बोल रहा है। आपने रिज्यूम डाला था इसलिए आपका इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के लिए कॉलर ने 2500 रुपए, डाक्यूमेंट के लिये 8500 रुपए की मांग की।
नौकरी के नाम पर युवती मेघा दुबे ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कॉलर ने एचडीएफसी में जाब की बात कही और उसके लिये 16000 रुपए मांगे। इंटरव्यू, डाक्यूमेंट, तथा जाब के नाम पर मोबाइल नंबर 8447105069 पर गुगल पे करने कहा। इसके बाद कॉलर ने रिफंड के नाम पर 71,500 ले लिए। इसके बाद मोबाइल नंबर 9971806355 पर 20,500 रुपए फोन पे भी किया। इतने रुपए देने के बाद कॉलर 30 हजार रुपए और मांगने लगा। यहां पर युवती का माथा ठनका और उसे ठगी का अहसास होने लगा। युवती ने इस मामले में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर 8447963821, 8447105069, 9971806355 धारक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।





