दुर्ग। दूर्ग के सिविल लाइन शीतला मंदिर प्रांगण में भाजपाई जब विधायक अरुण वोरा के निवास के घेरने की तैयारी कर रहे थे उस वक्त स्वयं विधायक अरुण वोरा वहां पहुंचे और वहां घेराव करने के लिए कहा। और वे अपने साथ लड्डू लेकर आएं और सबको लड्डू खिलाकर कहा कि शहर के विकास की राह में सबको साथी बना सके।

उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को घर तक जाने की जरूरत नहीं मैं खुद आ गया हूं जो भी समस्याएं हैं या जो घेराव करना है यही कर लीजिए पर भाजपाई नहीं माने और हंसी मजाक के माहौल में सभी ने विधायक वोरा को उनके निवास भेजा और पीछे से भाजपाई उनके निवास पर जा पहुंचे।
