नई दिल्ली (एजेंसी)। बीते दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स में मंगलवार को मजबूती दिखी। मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 600.42 अंकों की बढ़त के बाद 61,032.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 158.95 अंकों की बढ़त के साथ 17929.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की बढ़त में आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। निफ्टी में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दिखी उनमें यूपीएल और आईटीसी के शेयर प्रमुख रहे। दोनों ही शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की मजबूती दिखी। वहीं अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।