रायपुर। रेलवे में अपग्रेडिंग वर्क के कारण लगातार ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जा रहा है। वहीं ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 175 एवं किलोमीटर 320/27-28 पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग का 17 फरवरी, 2023 को सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किया जायेगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
17 फरवरी, 2023 को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एक दिन के लिए रद्द रहेगी। इसी दिन यानी 17 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। इसके अलावा दो ट्रनों को इस रूट पर नियंत्रित किया जा रहा है। 16 फरवरी 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित किया जाएगा।
मरोदा में नॉन इंटरलॉकिंग 16 से 21 तक
दल्लीराजहरा-दुर्ग रेल मार्ग पर मरोदा स्टेशन को रिमोडलिंग व विद्युतीकरण तथा नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 से 21 फरवरी 2023 तक किया जाएगा । अभिनव तरीके से संपादित किए जाने वाले इस कार्य की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल, रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है । इसके तहत नान-इंटरलाकिंग कार्य को 05 दिनों में किया जाएगा ।