दुर्ग। इंदिरा मार्केट मुख्य मार्गो को व्यवस्थित करने के लिए तथा सडक को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने सहित नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर इंदिरा मार्केट में बाजार व अतिक्रमण विभाग के नेतृत्व में अतिक्रमण कर सब्जी पसरा लगाने वाले उनके द्वारा लगाया गए टेबल, जाली, अवैध निर्माण को हटाने के लिए सख्त चेतवानी दी गई है।
सब्जी पसरा वालों द्वारा नाली को पूर्ण रूप से पाट दिया गया था जिससे मार्केट में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है तथा ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं द्वारा चबूतरे के सामने लोहे की जाली लगाए जाने से सब्जी खरीदने वालों को आने जाने में परेशानी होती है।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा और दुर्गेश गुप्ता को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत बाजार विभाग एवं अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए लोहे की जाली को सब्जी वालो से दुकान के आगे से हटाने के लिए कहा नही हटाने पर लोहे की जाली जप्त करने की कार्रवाही की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि सभी बाजार क्षेत्र में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के मौके पर अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, मनोहर गोस्वामी, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, भुवनदास साहू, संकेत धर्माकर सहित अमला मौजूद रहे।