कबीरधाम। जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में एक किसान के गन्ने के खेत में आग लग गई। इस आग से देखते ही देखते 15 एकड़ में लगी में फसल जलकर खाक हो गई है। इस हादसे में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन खेत पूरी तरह तबाह हो गय। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।
मिली जानकारी अनुसार गन्ने का यह खेत जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के तरेगांव किसान चतुर वर्मा की है। सोमवार देररात खेत में अचानक आग लग गई। देर रात लोगों ने गन्ने के खेत से आग की बड़ी-बड़ी लपटें और धुआं निकलते देखा। खेत में आग को देखकर किसान चतुर वर्मा व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी ज्यादा थी को ग्रामीणों को प्रयास काम नहीं आया। इसके बाद मौके से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है।
जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची आग काफी फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया लेकिन तब तक खेत की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। 15 एकड़ गन्ने की फसल की कीमत लाखों में हैं। वहीं आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है। किसान ने पुलिस थाने में भी सूचना दी है। पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू की है।





