दुर्ग। पदमनाभपुर क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई चोरी का दुर्ग पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने 5000 किमी तक पीछा कर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुर्ग में टोपी चश्मा का व्यापारी बताकर किराए का मकान लिया था। शातिर आरोपी दिन में रेकी करता और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने इस मामले में मिनीमाता नगर कलमना नागपुर महाराष्ट्र निवासी आरोपी अक्षय भैसारे को गोवा से गिरफ्तार किया। आज सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने मामले का खुलासा किया। इस दौरान जब एसपी ने चोर की क्लास ली तो उसके आंसू निकल गए।
बता दें 7 फरवरी 2023 को पंकज राठी निवासी आदर्श नगर दुर्ग ने चौकी पदमनाभपुर थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई की 5 फरवरी को घर ताला बंद करके रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में गए थे। 6 फरवरी को रात्रि 12 बजे घर वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति मेन गेट के लोहे का दरवाजा खोलकर घर के गेट का ताला तोड़कर आलमारी का लॉक तोड़कर आलमारी में रखे मां, भाभी एवं पत्नि के सोने के आभूषण करीब 200 तोला एवं चाँदी का बर्तन एवं सिल्ली तकरीबन 15 किलोग्राम एवं नगदी रकम करीबन 10 लाख रूपए को चोरी कर ले गया है। इस मामले में धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। इस दौरान आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे गए। जिसमें एक संदेही का फुटेज घटना के समय पर मिला। फुटेज के आधार पर उस संदेही के घटना स्थल आवागमन के समय अनुसार लगातार मार्गों पर लगे सीसीटीबी के माध्यम से अवलोकन करते हुये पीछा किया गया जो कि ग्रीन चौक मोहन नगर दुर्ग तक निरतंर दिखाई देता रहा। फुटेज व सूत्रों के आधार पर आरोपी की पहचान अक्षय ईरानी हाल निवासी तितुरडीह के रूप में हुई।

आरोपी की पहचान होने के बाद उसकी तलाश शुरू की गई जिसमें उसका लोकेशन मुंबई व गोवा के आसपास का मिला। इसके लिए सीएसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम गठित कर अधिग्रहित वाहनों में मुंबई एवं गोवा रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार आरोपी की उपस्थिति की जानकारी ली गई। गोवा के एन्जुना बीच के पास आरोपी के होने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने घेराबंदी का आरोपी को दबोच लिया
आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त घटना के साथ ही विगत 1 वर्ष के दौरान जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा करीब 01 सप्ताह पूर्व आदर्श नगर दुर्ग में अपनी मैस्ट्रो दुपहिया वाहन से रेकी करने के बाद एक सूने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करने के बाद सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चुराना स्वीकार किया। चोरी का सारा मशरुका अपने ससुराल भाठापारा के घर की बाड़ी में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिया और नगदी रकम को तकिया के अंदर भरकर सिलाई कर दिया था। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने सारा मशरुका बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.25 करोड़ रुपए की चोरी गई मशरूका शत् प्रतिशत बरामद किया है।
नागपुर व महाराष्ट्र के अलग अलग थानों में 41 मामले दर्ज
आरोपी अक्षय भैसारे के खिलाफ नागपुर महाराष्ट्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी नकबजनी, लूट, डकैती के प्रयास एवं एक्सटॉर्सन के तकरीबन 41 आपराधिक मामलें दर्ज है। आरोपी पूर्व में अपने पड़ोस में ही रहने वाली किसी ईरानी युवती से प्रेम विवाह कर युवती के साथ छत्तीसगढ़ आ गया था जो कि पिछले 01 साल से केलाबाड़ी, भाठापारा एवं तितुरडीह दुर्ग में अपनी पत्नि के साथ निवास कर रहा था। आस-पास के लोगो को टोपी चश्मा बेचने का व्यवसाय करने की बात बताता था जबकि वास्तविकता में वह दिनभर घूमते रहता व रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त होने के उपरांत तकनीकी आधार पर आरोपी की उपस्थिति पता करने पर मुंबई व गोवा में होना पता चला जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।