भिलाई। समाज सेवा में मिशाल कायम करने वाली कैंप-1 निवासी बी पोलम्मा का वंशानुगत एंड अदर आर्टिजन्स डेवलपमेंट फाउंडेशन ने सम्मान किया। फाउंडेशन के एक्जक्यूटीव प्रेसीडेंट व अन्य सदस्यों के द्वारा बी पोलम्मा को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया तेलुगू सेना के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नीलम चन्ना केशवुलू का भी सम्मान किया गया।
बता दें बी पोलम्मा विगत 30 वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं उनके आर्थिक उत्थान के लिए 151 से भी अधिक महिला स्व सहायता समूहों का सफल संचालन किया है। हजारों महिलाओं को ऋण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास इनके द्वारा किया गया। पोलम्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर समाज के सर्वागींण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही। 2000 बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर एवं उनको रोजगार दिलाने में सहयोग भी किया। पोलम्मा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार कि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और उसका लाभ भी दिलाया। यही नहीं पोलम्मा ने मायाराम सृजन फाउन्डेशन एवं युनिसेफ के सहयोग से बाल पत्रकारिता का भिलाई एवं छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण कार्य किया गया। ऐसी ही अनेक उपलब्धियां पोलम्मा के साथ जुड़ी हुई हैं। इनकी समाज सेवा से प्रेरित होकर अब तक कई संस्थानों ने पोलम्मा का सम्मान किया है।

ऑल इंडिया तेलुगू सेना के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चन्ना केशवलू का सम्मान
इधर कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया तेलुगू सेना के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चन्ना केशवलू का सम्मान किया गया। वंशानुगत एंड अदर आर्टिजन्स डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान किया गया। यही नहीं रविवार को भी चन्ना केशवलू का सम्मान किया गया। पद्मशाली समाज द्वारा आंध्र साहित्य समिति के भवन सेक्टर-5 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ऑल इंडिया तेलुगू सेना के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चन्ना केशवलू को शाल व श्रीफल सहित स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया।