भिलाई। वैशाली नगर पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। 7 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भागने वाला आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया है। बताया जा रहा है आरोपी इमरान यहां ट्रेन में था और बिलासपुर पुलिस, मध्यप्रदेश पुलिस व रेलवे पुलिस की सहायता से पकड़ा गया। आरोपी को इमरान को वैशाली नगर थाने लाया जा रहा है।
बता दें पिछले सप्ताह वैशाली नगर पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जवाहर नगर निवासी इमरान खान व आईएचएसडीपी आवास निवासी राकेश सिंह उर्फ दावु को गिरफ्तार कर थाने में हथकड़ी लगाकर बैठाकर रखा था। इनके खिलाफ धारा 458, 394, 397, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। शाम को इमरान ने बाथरूम जाने की बात कही तो प्रधान आरक्षक अंकालुराम दोनों को लेकर बाथरूम के पास पहुंचा। चूंकी दोनों एक ही हथकड़ी से बंधे थे इसलिए प्रधान आरक्षक ने हथकड़ी खोलकर आरोपी इमरान को बाथरूम के अंदर भेजा और बाहर खुद उसका इंतजार करने लगा।
कुछ देर पर इमरान बाहर निकला और प्रधान आरक्षक को धक्का देते हुए भाग गया। उसके पीछे राकेश भी हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया। कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस रातभर आरोपियों को खोजती रही। इस बीच शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी इमरान फरार हो गया। सप्ताह भर की तलाश के बाद इमरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया है।