भोपाल। सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवा अलग-अलग तरह के वीडियो बनाते नजर आते हैं, जहां वीडियो बनाने के लिए युवा अलग-अलग तरह की तरकीब भी खोज लेते हैं। लेकिन इन तरकीबों के जरिए वीडियो बनाते समय युवा नियम तोडऩे जैसे काम भी करते हैं। हाल ही में MP के सोशल आर्थिक राजधानी से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दो युवा कड़कड़ाती ठंड में बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ तापते दिखाई दे रहे थे। इसमें एक युवक बाइक चला रहा था, तो वहीं दूसरा युवक बाइक पर उल्टा बैठकर सिगड़ी पर हाथ ताप रहा था।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा बाइक के नंबर के आधार पर बाइक और चलाने वाले युवक की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस बाइक चलाने वाले युवक और उसके साथ बैठे अन्य युवक जो की हाथ ताप रहा है, उसकी तलाश कर रही है। पुलिस दोनों युवकों की तलाश में इनके घर पहुंची, जहां दोनों युवक नहीं मिले। वहीं अब पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेने की बात कहती नजर आ रही है।




