भिलाई। दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटा अपने पिता की नशे की लत से परेशान था और जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद बेटे ने पिता को छत से फेंक दिया। इसके बाद बेहोश पिता को बाड़ी में ले गया और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाड़ी में गाड़ दिया। दूसरे दिन इसका पता चला जब उसके मामा घर पहुंचे और गाड़ी में खून लगा देखा। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और बेटे से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना के संबंध में बोरी पुलिस ने बताया कि घटना परसदा खुर्द गांव की है। सूरज पटेल (21) ने अपने पिता पवन पटेल (45) की हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात 10 बजे के आसपास की है। बेटा अपने पिता से अलग रहता था। इस बीच पिता ने अपनी 8 एकड़ जमीन बेच दी और सब कुछ शराब के नशे में उड़ा दिया। ढाई एकड़ जमीन बची थी उसे भी बेचना चाहता था और यह बात सूरज को रास नहीं आई।
गुरुवार रात को आरोपी सूरज पटेल अपने पिता के घर बिरेझर गांव गया था। यहां पर पिता ने शराब के लिए पैसे मांगे तो वह शराब लेने चला गया। इसके बाद अपने पिता को लेकर मामा के घर गया और वहां छत पर बैठकर दोनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान बेटे ने पिता को धक्का मार दिया जिससे वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। इसके बाद सूरज पटेल नीचे उतरा और बेहोश पिता को लेकर बाड़ी में गया और कुल्हाड़ी से हत्या कर बाड़ी में ही लाश दफना दी। इसके बाद वह सो गया।

दूसरे दिन सुबह रामकुमार अपनी बाड़ी में पानी देने गया। तब उसने देखा कि उसकी बाइक में खून लगा है। इसके बाद उसने अपने भांजे सूरज से गाड़ी में खून के निशान के बारे में पूछा तो उसने गुमराह कर दिया। इधर मामा को कुछ शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में सूरज पटेल टूट गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी निशानदेही पर पवन पटेल का शव खोदकर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




