रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को दो आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे धर्मेश साहू को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2008 बैच के आईएएस अधिकारी सत्यनारायण राठौर को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद से मुक्त कर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इनके पास पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं और स्थानीय निधि संपरीक्षा के संचालक की जिम्मेदारी भी है। इसी प्रकार 2010 बैच के आईएएस धर्मेश साहू को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है।





