श्रीकंचनपथ, डेस्क। रेलवे भर्ती (Railway Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास आवेदन करने का शानदार मौका है। साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, केबल ज्वॉइनर या क्रेन ऑपरेटर और रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक समेत कई ट्रेड्स में कुल 1785 वैकेंसी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2023 शाम 5 बजे तक है.
साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) द्वारा निकाली गई भर्ती के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को कम से कम 15 वर्ष और अधकितम 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
भर्ती सूचना में कहा गया है कि मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज उम्र को केवल इसी उद्देश्य के लिए गिना जाएगा। आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। चयन संबंधित ट्रेड्स में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट लिस्ट (ट्रेड-वार) के आधार पर होगा। प्रत्येक ट्रेड के लिए मेरिट लिस्ट मैट्रिक में प्राप्त कम से कम 50% (एग्रीगेट) मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। मैट्रिक के पासिंग परसेंटेज की गणना के उद्देश्य से उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त मार्क्स की गणना की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर लिंक iroams.com/RRCSER/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस ऑनलाइन मोड में जमा की जानी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।




