भिलाई। नारायणपुर में अभी धर्मांतरण का मुद्दा थमा नहीं और भिलाई में धर्मांतरण पर भारी बवाल हुआ। खुर्सीपार में धर्म परिवर्तन करा चुके एक पंजाबी परिवार ने गृहप्रवेश कार्यक्रम की आड़ में प्रार्थना सभा का अयोजन किया और क्षेत्र के कुछ परिवारों को प्रार्थना सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यही नहीं क्रिश्चियन धर्म अपना चुके पंजाबी परिवार ने लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया है। बजरंगदल व भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी हुई तो आज खुर्सीपार में जमकर बवाल हुआ। पुलिस को मौके पर फोर्स लगानी पड़ी। वहीं बजरंगियों व भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पंजाबी परिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
खुर्सीपार थाने पहुंचे बजरंग दल व भाजपा के लोगों ने आरोप लगाया कि न्यू खुर्सीपार में मंजीत नाम का व्यक्ति लगातार मोहल्ले के लोगों को क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा है। शनिवार को उक्त परिवार ने अपने घर पर कार्यक्रम का आयोजन कराया और लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रलोभन देने लगे। बिहारी मोहल्ला निवासी सुधीर यादव व विजय देवांगन ने बताया कि मंजीत नाम के व्यक्ति ने उन लोगों को प्रलोभन दिया है। आर्थिक सहायता के साथ ही बच्चों की फ्री में पढ़ाई लेकर अच्छी लाइफ का प्रलोभन दिया गया। सुधीर यादव व विजय देवांगन ने कहा कि हमें पैसों का लालच नहीं है लेकिन मंजीत नाम का व्यक्ति बार बार धर्म बदलने को कह रहा है। आज घर पर प्रार्थना सभा रखवाई और सभी को फादरी का संदेश सुनने के लिए बुलाया।

लोगों ने हटवाया तंबू, बंद कराई प्रार्थना
धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां न्यू खुर्सीपार में प्रार्थना स्थल से तंबू हटवाया और जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई। एएसपी संजय ध्रुव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बजरंग दल व भाजपा के लोग काफी नाराज थे और आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम रुकवाया।

इस मामले में एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि एक समुदाय के द्वारा खुर्सीपार थाने में शिकायत कराई गई है। इनका कहना है कि खुर्सीपार में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर कार्यक्रम रुकवाया है। फिलहाल तथ्यों की जांच की जा रही है। जो भी बातें सामने आएंगी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




