भिलाई। सुपेला व स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में नकबजनी की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लाखों के जेवर बरामद किए गए हैं। नकबजनी की इन घटनाओं को चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिसंबर माह में चंद्रनगर कोहका व शांति नगर में हुई दो चोरियों के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जइस दौरान आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ की जा रही थी। आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को पकड़ लिया गया। इस दौरानआरोपियों की पहचान अजय बाबू उर्फ बापजी निवासी केम्प 01, राजेश नानी व नौसाद उर्फ बिल्लू निवासी केम्प 01 के रूप मे हुई।
इसके बाद अजय बाबू उर्फ बापजी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि दोस्त राजेश उर्फ नानी व नौसाद उर्फ बिल्लू के साथ मिलकर दिसंबर माह में शांती नगर के सूने मकान का ताला तोड़कर दिन के समय नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें से कुछ सामान को अपने साथी विक्की उर्फ सरदार के पास रखा गया था। आरोपी राजेश उर्फ नानी एवं नौसाद उर्फ बिल्लू फरार हो गये थे। बहुत पतासाजी के बाद भी नहीं मिले जिससे आरोपी अजय बाबू उर्फ बापजी एवं विक्की वर्मा उर्फ सरदार के कब्जे से चोरी गई सोने-चांदी के जेवर जब्त किया गया।

शेष फरार आरोपी राजेश उर्फ नानी एवं नौसाद उर्फ बिल्लू की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी राजेश उर्फ नानी बिहार भाग गया था। दानापुर एक्सप्रेस से वापस भिलाई आ रहा था। इस दौरान रेलवे स्टेशन पावर हाऊस के पास ट्रेन से उतरते ही राजेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर चंद्र नगर कोहका से चोरी की गई सोने के जेवरात बरामद किया गया।




