दुर्ग। भिलाई के ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह को एक दिन पहले पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। ठीक ऐसा ही मामला दुर्ग में भी सामने आया है। दुर्ग निगम के वार्ड 21 के पार्षद अरुण सिंह को धमकी भरा पत्र मिला है। इस मामले में पार्षद ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पार्षद ने बताया कि उसके पर यह पत्र लगभग 15 दिन पहले आया था।
दुर्ग निगम के पार्षद अरुण सिंह ने श्रीकंचनपथ को बताया कि उसके पास पत्र 15 दिन पहले आया था और इसमें धमकी देने वाले ने अपना नाम पर पता भी लिखा है। पत्र मिलने के बाद अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बेचैनी बढ़ी हैं। पार्षद अरुण सिंह ने कहा है कि वे आज शाम को मोहन नगर थाने में जाकर पत्र के माध्यम से मिली धमकी की शिकायत दर्ज कराएंगे।

जानिए क्या है पार्षद को लिखी चिट्ठी में
दुर्ग निगम के पार्षद अरुण सिंह को लिखी गई चिट्ठी में भेजने वाले ने अपना नाम जगदीश चौधरी लिखा है। पत्र में उसने तीतुरडीह दुर्ग मकान नंबर 630 में रहने की बात भी लिखी है। पत्र में लेन देन की बात भी कही गई और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि इस मामले में पार्षद ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पार्षद ने कहा है कि उसने पत्र को गंभीरता से नहीं लिया है लेकिन अब इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।

एक दिन पहले ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिह को मिल चुकी है धमकी
बता दें एक दिन पहले पुरानी भिलाई पुलिस ने ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह (छोटू) की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया था। ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत को सफेद लिफाफे में पत्र भेजकर धमकी दी गई थी। उन्हें पत्र लिखने वाले ने बाहर से आदमी बुलवाने व उनके जरिए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पत्र भेजने वाले की पहचान हो गई लेकिन फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।




