रायपुर। इन दिनों ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्री की असावधानी का चोर भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इसकी वजह से चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। इसी कड़ी में 3 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन में एक यात्री कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस के इंतजार में बैठा था। इस दौरान उसका लैपटॉप बैग के साथ चोरी हो गया। इस मामले में यात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 41(1) 4 crpc, 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध पहले की गई। शुक्रवार की सुबह वही संदिग्ध रायपुर रेलवे स्टेशन में दिखा। संभवत: फिर से किसी यात्री का सामान चुराने की फिराक में घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एमके मुखर्जी के नेतृत्व यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम करण यादव उर्फ गोलू यादव, बाजार चौक रायपुर है। आरोपी के पास से एचपी कंपनी का लैपटॉप मॉडल DESKTOP 5FR252M, Sr.No.CND732900WP, ब्लैक कलर कीमती 55 हजार बरामद किया गया।




