दुर्ग। चिटफंड कंपनी में ज्यादा लाभ का लालच देकर पहले निवेश कराया और मूच्यूरिटी पूरी होने के बाद भी रकम वापस नहीं की। ऐसे मामलों में दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने विराट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के दो सदस्यों सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस से धारा 420, 34 तथा निक्षेपको हितो के संरक्षण अधिनियम 2005 धारा 7, 10 के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के सुरजमान देवांगन, सुनीता बाई साहू, तुलाराम पटेल, राजेन्द्र कुमार सोनी, बाल कृष्ण देवांगन राजेश देवांगन तथा संतोष देवांगन आदि ने विराट क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी मर्यादित दुर्ग में निवेश किया था। मियाद पूर्ण होने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि सोसायटी का पंजीयन में शैलेन्द्र पंसारी अध्यक्ष तथा काजल पंसारी एवं अमृत राज आनंद कार्य कारणी सदस्य तथा इनके अलावा 8 अन्य सदस्यो कि जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने शैलेन्द्र पंसारी, काजल पंसारी व अमृतराज आनंद को गिरफ्तार किया गया।




