नईदिल्ली (एजेंसी)। गुलाम नबी आज़ाद के कांग्रेस छोडऩे के बाद पार्टी को अलविदा कहने वाले 17 नेताओं ने दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने इस मौके पर कहा कि ये कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है। हमारे 17 नेताओं ने वापसी की है।
इस दौरान कांग्रेस ममहासचिव ने कहा कि वे कभी कांग्रेस सेे बाहर गए ही नहीं थे। उनकी विचार धारा कांग्रेस की है और रहेगी। 17 बड़े नेताओं के कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हर्ष जताते हुए कहा कि किसी ने भी पार्टी नहीं छोड़ी थी, बल्कि छुट्टी पर गए थे, अब छुट्टी से वापस आ गए हैं। कांग्रेस पार्टी सभी के साथ है।
कांग्रेस में वापसी करने वाले नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, पीरजादा मो. सईद, पूर्व विधायक ठाकुर बलवान सिंह, पूर्व एमएलसी मो. मुजफ्फर पर्रे, मोहिंदर भारद्वाज, भूषण डोगरा, विनोद शर्मा, नरिंदर शर्मा, नरेश शर्मा, अंबरीश मगोत्रा, सुभाष भगत, संतोष मन्हास, बद्रीनाथ शर्मा, वरुण मगोत्रा, अनुराधा शर्मा, विजय तारगोत्रा व चंदर प्रभा शर्मा शामिल है।





