भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पहले मारपीट व चाकूबाजी में घायल युवक की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने घटना के बाद धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने काफी ढिलाई बरती। गुरुवार को घायल युवक की मौत के बाद पुलिस की नींद खुली। इसके बाद पुलिस सक्रियता दिखाई और कुछ ही घंटों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
बता दें कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक जनवरी की आधी रात को हाईवे से लगे आनंद पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में चरोदा निवासी राजा यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। राजा ने बताया कि वह अपने दोस्त मोहन, खिलेश, विनय और प्रवीण के साथ 1 जनवरी की रात खाना खाने के बाद पेट्रोल भरवाने गए थे। इस दौरान तीन अलग अलग गाड़ियों में चार युवक पेट्रोल पंप पहुंचे पहुंच गए।
पंप पहुंचने के बाद चारों युवक खिलेश सिंह से गाली गलौच करने लगे। इस दौरान खिलेश बोल रहा था वह उनको जानता भी नहीं है। इसके बाद इन लोगों ने खिलेश, मोहन और विनय के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इतने में एक लडका पतला लंबा गोरा बडे बाल वाला चाकू निकाला सभी को दौड़ाने लगा। इसके बाद इनमें से एक ने प्रवीण यादव के पेट में दो तीन बार चाकू मार दिया। इसके बाद हम प्रवीण के पास दौड़े तो सभी चार लोग भाग गए। इसके बाद प्रवीण यादव को मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई।

मौत के बाद हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
इधर अस्पताल में भर्ती प्रवीण यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ी और आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस से पेट्रोल पंप में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले और हुलियों के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिट्टू, रजत व युगल नाम के युवक तथा दो नाबालिग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों को पकड़ने जागते रहे पुलिस कर्मी
घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में काफी मेहनत की। पूरी रात 30 से 40 पुलिसकर्मी जागर आरोपियों की तलाश में लगे रहे। इस दौरान CDR और लोकेशन के अलावा, ITMS की हिस्ट्री, इमेज एन्हांसमेंट, और गणित के permutation-combination पद्धति का इस्तेमाल किया गया। इसके 10 संभावित संदेही बाइक के नंबर निकाले गए और उनके घर जाकर बाइक चेक किया गया। कुम्हारी थाने की टीम और क्राइम टीम के ITMS के पंकज राय और तकनीकी विशेषज्ञ संतोष पूरी रात संदेही बाइक का इमेज एन्हांसमेंट करते रहे।
आरटीओ से TI ठाकुर और चंद्रशेखर भी पूरी रात बाइक नंबर का डिटेल देते रहे। कुम्हारी TI सहित क्राइम की टीम, वैशाली नगर TI और उनकी पेट्रोलिंग, पुरानी भिलाई से कृष्णा और हरीश, खुर्सीपार से हर्ष, छावनी से दीपक, जामुल से अमित और सैमुअल, वैशाली नगर से कुरेशी और सीएसपी ऑफिस से राजेंद्र, विवेक और रत्नेश ने आरोपियों को दबोचने में विशेष योगदान दिया।




