इंदौर। जिम में वर्कआउट के दौरान हार्टअटैक का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला इंदौर का है जहां एक होटल व्यवसायी की वर्कआउट के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई। घटना शहर के स्कीम नंबर 78 के गोल्ड्स जिम की है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कीम नंबर 78 के गोल्ड्स जिम में होटल वृंदावन के मालिक प्रदीप रघुवंशी वर्कआउट के लिए पहुंचे थे। 55 साल के प्रदीप ट्रेडमिल पर वॉक कर रहे थे। वॉक के बाद वे उतरे और दूसरे इक्वीपमेंट की ओर बढ़ रहे थे इस दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रदीप रघुवंशी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलश विजयवर्गीय के करीबियों में से एक थे। इस घटना ने एक बार फिर जिम में वर्कआउट करने पर सवालियां निशान लगाया है।
बता दें इससे पहले टीवी व फिल्मी दुनिया के कई सेलीब्रिटीज जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आने से अपनी जान गंवा बैठे हैं। बिग बॉस के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, कन्नड़ फिल्मों का सुपरस्टार पुनित राजकुमार की भी जिम में वर्क आउट के दौरान की हार्टअटैक आने से मौत हुई थी। इसके अलावा भी बीच-बीच में ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं।





