कोरबा। करीब सप्ताह भर पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवती की पेचकस से 51 बार गोदकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरान कर देने वाले इस हत्याकांड को लेकर कोरबा पुलिस ने आरोपी तलाश में अलग अलग टीमों को लगा रखा था। इसबीच आरोपी युवक के राजनांदगांव में होने की जानकारी मिली। कोरबा पुलिस की एक टीम राजनांदगांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने इसका खुलसा किया।
बता दें 24 दिसंबर की सुबह कोरबा की एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी में एक घर से 20 साल नील कुसुम पन्ना की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिस समय हत्या की घटना हुई तब घर पर कोई नहीं था। लगभग 11 बजे मृतका के भाई ने देखा और अपने माता पिता व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जांच शुरू की और शव का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि युवती के शरीर पर 51 बार पेचकस से वार किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को मौके पर शाहबाज के नाम की फ्लाइट और बस की टिकट व कुछ कपड़े मिले थे। इसके बाद से पुलिस शहबाज की तलाश में थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो चुका था। करीब एक सप्ताह की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी शहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया।

हत्या करने सूरत से प्लाइट में आया था शहबाज
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नील कुसुम पन्ना की हत्या करने के लिए आरोपी सूरत से आया फ्लाइट में आया था। पहले वह रायपुर पहुंचा और यहां से बस में कोरबा गया। कोरबा पहुंचने के बाद उसने मौका खोजा। 24 दिसंबर को मौका मिलत ही उसने युवती के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपी शहबाज ने युवती का मुंह दबा रखा था ताकि उसकी आवाज किसी को सुनाई दे। फिर उसने पेचकस से युवती के शरीर को गोद दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। हत्यारे शाहबाज की तलाश में कोरबा पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं। आज पुलिस को सफलता मिली।




