नईदिल्ली (एजेंसी)। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस व भाजपा नेताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है। राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जितना आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है। उन्होंने भाजपा व आरएसएस को अग्रेसिव अटैक करने कहा है ताकि कांग्रेस को और फायदा हो।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एक प्रकार से मैं आरएसए व भाजपा नेताओं को अपना गुरू मानता हूं। एक प्रकार से वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी ने हमारी यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान को एक अल्टरनेट देने का है। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार की खामियां भी गिनाई। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां भी हमारी यात्रा के साथ अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई हैं। वे हमें पूरा समर्थन भी दे रहे हैं।




