भिलाई। नए साल के स्वागत में हुड़दंग करने वालों पर दुर्ग पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इस बार दुर्ग पुलिस की विशेष तैयारी है। दरअसल पुलिस ने तय किया है कि इस बार जो भी वाहन चालक नियम तोड़ेगा यानी शराब पीकर, तीन सवारी, बिना नंबर, ब्लैक फिल्म मोडिफाई सायलेंसर, हुड़दग करते वाहन चलाते पाया जाएगा उन्होंने पैदल भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने शहर के सभी व्यस्ततम क्षेत्रों में प्वाइंट बनाकर ड्यूटी करेगी।
31 दिसंबर नववर्ष की पूर्व रात्रि में होने वाले लेट नाइट पार्टी व हुडदंग को देखते हुए डॉ. अभिषेक पल्लव ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश यातायात विभाग को दिया। 31 दिसंबर को यातायात डीएसपी सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर चार अलग-अलग जोन क्षेत्र में फिक्स वाहन चेकिंग पाइंट लगाया जाएगा। इस दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दंग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जब्त किया जाएगा और वाहन चालकों को पैदल भेजा जाएगा। इसके बाद जब्त वाहनों को 2 जनवरी 2023 को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर की रात को यातायात पुलिस शहर के 25 स्थानो पर चेकिंग पाइंट लगाकर कार्रवाई करेगी।




