घर की बाहरी जगह क शांत और आरामदायक बनाने के लिए कई लोग फर्नीचर को कुशन, सोफा कवर और थ्रो से सजाते हैं। ये चीजें फर्नीचर को बाहरी वातावरण से सुरक्षित रखने के साथ खूबसूरत लुक देने में काफी मदद कर सकते हैं। अब सर्दियां हैं तो आइए आज हम आपको इस मौसम में अपने बाहरी स्थान को बेहतर ढंग से सजाने के पांच तरीके बताते हैं।
पॉप रंगों वाले फर्नीचर को चुनें
वुडनस्ट्रीट के इंटीरियर डिजाइनर सेजल पारेख के अनुसार, अगर आप सर्दियों में अपने घर की बाहरी जगह के लिए फर्नीचर खरीदने जा रहे हैं तो इसमें पॉप रंगों का चयन करें। इसके लिए आप झूला, टेबल सेट और कुर्सियां जैसे फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक आकर्षण जोडऩे के लिए आप पीले, फिरोजी और लाल जैसे रंगों को भी चुन सकते हैं।
गर्म कंबल और कुछ तकिए रखें
गर्म कंबल और तकिए न सिर्फ आपके घर की बाहरी जगहों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं, बल्कि आप आराम से बैठकर गरमागरम चाय का भी आनंद ले सकते हैं। इसके लिए उन जगहों पर रखें छोटे सोफों या फिर कुर्सियों पर कंबल और तकिए रखें ताकि ठंडी हवाओं से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, आप इलेक्ट्रिक कंबल को भी रख सकते हैं।

लाइट्स को शामिल करें
घर की बाहरी जगहों पर स्ट्रैंड लाइट्स लगाने से सर्दियों के दौरान माहौल को आरामदायक बनाया जा सकता है। इसके लिए बल्बों के चारों ओर वॉटरटाइट सील के साथ स्ट्रिंग लाइट्स का चयन किया जा सकता है। आप चाहें तो बाहरी जगहों पर रखी टेबल के नीचे भी एलईडी लाइट्स भी लगा सकते हैं।
विंटर प्लांट्स लगाएं
सर्दियों के दौरान आप अपने घर की बाहरी जगहों को प्राकृतिक तौर पर सजाकर भी इसकी रौनक को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और ऐसे कई फूल और पौधे हैं, जो सर्दियों के अनुकूल होते हैं। अगर आप सर्दियों के अनुसार पौधे लगाएंगे तो इनकी देखरेख के लिए अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और रंग-बिरंगे मनमोहक फूल पौधों से सजी जगहें देखने में काफी खूबसूरत भी लगेगी।




