बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में साउथ से लेकर हॉलीवुड के रीमेक खूब देखने को मिल रहे हैं। फिर चाहें आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा, दिवंगत अभिनेता की फिल्म दिल बेचारा और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘द ईंटर्न हो। ये सभी फिल्में रीमेक हैं। अब एक बॉलीवुड फिल्म को लेकर और खबर आ रही है कि ये हॉलीवुड फिल्म ‘द ट्रांसपोर्टर का रीमेक होगी। बताया जा रहा है कि फ्रेंच एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म का अब हिंदी में रीमेक बनाया जाएगा। फिल्म में रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेने की चर्चा है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हॉलीवुड फिल्म ‘द ट्रांसपोर्टर का हिंदी में निर्माण विशाल राणा करेंगे। विशाल राणा ने साल 2022 में आई इस फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं। वह इस फिल्म को एक्शन फ्रेचाइंजी बनाएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विशाल राणा फिल्म के लिए रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेने का मन बना रहे हैं। हालांकि, फिल्म के शुरू होने में कुछ महीने लगेंगे। विशाल राणा का कहना है कि उनकी टीम ने स्क्रिप्ट को लेकर काम शुरू कर दिया है।
विशाल राणा ने हाल ही में रिलीज हुई तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर को-प्रोड्यूस किया था। अजय बहल के डायरेक्शन में बनने वाली तापसी पन्नू की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अगर विशाल राणा इस फिल्म को बनाते हैं तो रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि ऋ तिक रोशन और टाइगर श्रॉफ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी।





