अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बेन को तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है। इधर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी मां को देखने के लिए अहमदाबाद जा सकते हैं।
बता दें हीरा बेन जून में ही 100 साल की हुई हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीरा बा को कफ की शिकायत थी जिसके लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परिवार के सभी लोग अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी के आने की सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत बिगड़ने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के माताजी के अस्वस्थ्य होने का समाचार प्राप्त हुआ। हम सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।





