शाहरुख खान की फिल्म पठान पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के दोनों गानों पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए। इसी बीच खबर आ रही है कि पठान के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं और इसके लिए निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ 100 करोड़ रुपये की तगड़ी डल की है।
रिपोर्टों के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म पठान पर विवाद का कोई असर नहीं पड़ा है। यही वजह है कि इतना बवाल होने के बावजूद इसके ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। यह भारी-भरकम रकम अदा की है स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने। बताया जा रहा है कि प्राइम वीडियो ने फिल्म के निर्माताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अगले साल मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।
पठान लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है। ऐसे में रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। फिल्म के राइट्स 100 करोड़ में बिके हैं। इस हिसाब से रिलीज से पहले ही यह अपना आधा बजट निकाल चुकी है। बता दें कि शाहरुख की फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स भी 100 करोड़ रुपये में बिके हैं। उनकी यह फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।





